Sports

भारतीय हॉकी टीमें नवम्बर में आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगी

434385-hockey-gen

मेलबर्न। भारतीय पुरुष एवं महिला हॉकी टीमें नवम्बर में आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगी। पुरुष टीम स्टेट नेटबॉल एंड हॉकी सेंटर में चार देशों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, मलेशिया और एक अन्य टीम हिस्सा लेगी। चौथी टीम के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है। चार देशों की सीरीज के बाद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

यह सीरीज 30 नवम्बर से दो दिसम्बर के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज के आयोजन स्थल के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है। जब भारतीय पुरुष टीम आस्ट्रेलिया में खेल रही होगी, तब महिला टीम भी अपनी आस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत और आस्ट्रेलिया के हॉकी संघों के बीच हुए करार के तहत दोनों देशों की टीमें वार्षिक आधार पर अगले तीन साल तक एक दूसरे का दौरा करेंगी। भारत का आस्ट्रेलिया दौरा विक्टोरियन फेस्टिवल ऑफ हॉकी के तहत होगा।

=>
=>
loading...