Sports

ईपीएल : लीसेस्टर ने न्यूकासल को 1-0 से हराया

epllogoलीसेस्टर (इंग्लैंड) | शिंजी ओकाजाकी द्वारा किए गए निर्णायक गोल की मदद से लीसेस्टर सिटी एफसी ने सोमवार को खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मुकाबेल में न्यूकासल युनाइटेड को 1-0 से हरा दिया। इस जीत ने ईपीएल तालिका में लीसेस्टर को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पांच अंक आगे कर दिया है।लीसेस्टर के 30 मैचों से 63 अंक हैं जबकि न्यूकासल के 29 मैचों से 24 अंक हैं। यह अब भी तालिका में 19वें स्थान पर है। लीसेस्टर ने बीते आठ में से छह लीग मैच जीते हैं और अब आठ मुकाबलों के बाद वह आश्चर्यजनक तौर पर ईपीएल खिताब अपने नाम कर सकता है।

=>
=>
loading...