Regional

संगमा के बेटे कोनराड एनपीपी के अध्यक्ष बने

national-peoples-partyनई दिल्ली | मेघालय के पूर्व वित्त मंत्री कोनराड के. संगमा को बुधवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष पी.ए.संगमा के निधन के बाद इस पद पर उनके बेटे का निर्वाचन किया गया है। पार्टी की आम सभा की बैठक के दौरान संगमा के छोटे बेटे कोनराड का एनपीपी के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद नेताम ने की और इसमें केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्यों व आम सभा के सदस्यों ने भाग लिया।

एनपीपी के प्रवक्ता जेम्स संगमा ने आईएएनएस से कहा, “हमने कोनराड को पार्टी का अध्यक्ष इसलिए निर्वाचित किया, क्योंकि हमें दिवंगत नेता के सपनों को साकार करने के लिए उनके युवा नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।” जेम्स ने कहा कि पार्टी असम विधानसभा का चुनाव लड़ेगी, क्योंकि इसकी घोषणा दिवंगत नेता संगमा ने की थी। पूर्व एनपीपी अध्यक्ष का चार मार्च को 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। संगमा साल 1996-1998 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे। वह वर्ष 1988-90 तक मेघालय के मुख्यमंत्री भी रहे। एनपीपी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व के वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ गठबंधन है। मेघालय में इसके दो और राजस्थान में चार विधायक हैं।

=>
=>
loading...