International

जापान : सुरंग के भीतर वाहनों की टक्कर से 2 की मौत

Traffic-Accident-Logo-Crash

टोक्यो | जापान के हिगाशीहिरोशिमा शहर में गुरुवार को एक सुरंग में 10 से ज्यादा वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे सैनयो एक्सप्रेसवे पर हचिहोममात्सु सुरंग में पहले दो वाहनों की टक्कर हुई, जिसके बाद लगातार 10 वाहन आपस में भिड़ते गए।

स्थानीय पुलिस ने कहा कि हादसे के बाद सुरंग से करीब 70 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था, जिनमें से एक को हृदय संबंधी दिक्कत हुई और उसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को बाद में सुरंग में एक कार में एक अन्य व्यक्ति मृत मिला। पुलिस ने बताया कि वाहनों की टक्कर के चलते सुरंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

=>
=>
loading...