International

तेहरान: ग्रैंड बाजार में विस्फोट

13940415000454_PhotoI

तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान के ग्रैंड बाजार में बुधवार को एक विस्फोट हुआ, जिसमें 39 लोग घायल हुए हैं। अर्धसरकारी समाचार एजेंसी ‘आईएसएनए’ की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है। तेहरान के आपातकालीन केंद्र के प्रवक्ता हुसैन अब्बासी ने ‘आईएसएनए’ को बताया कि घायलों में 32 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी बचे सात घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘दुर्भाग्य से कुछ घायलों की हालत नाजुक है।’

वहीं, फायरफाइटिंग ऑर्गेनाइजेशन के प्रवक्ता जलाल मलेकी ने भी मीडिया को बताया कि ‘फिलहाल विस्फोट की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रबल संभावना है कि यह गैस का उपयोग करते समय लापरवाही बरतने से हुआ होगा।’ जलाल ने सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएन को बताया कि विस्फोट बुधवार अपराह्न् जेवर बनाने की एक तिमंजिली दुकान में हुआ, जिसके बाद शॉपिंग मॉल में आग लग गई।

=>
=>
loading...