National

ईडी ने माल्या के लिए उपस्थिति की अवधि 2 अप्रैल तक बढ़ाई

Vijay Mallya--621x414

मुंबई | प्रवर्तन निदेशालय ने कर्ज नहीं चुकाने के मामले में फंसे उद्योगपति विजय माल्या के लिए काले धन की हेराफेरी मामले में उपस्थित होने की अवधि दो सप्ताह बढ़ा दी है। यह जानकारी शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों से मिली। ईडी ने माल्या को जारी किए गए नए समन में दो अप्रैल को उपस्थित होने के लिए कहा है। पिछले समन में शुक्रवार 18 मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा गया था। माल्या ने गुरुवार को विदेश में अन्य व्यस्तताओं के कारण ईडी के समन का जवाब देने के लिए अप्रैल तक का समय मांगा था।

माल्या ने गत सप्ताह देश से भागने के आरोप को खारिज करते हुए कहा था कि वह अंतर्राष्ट्रीय कारोबारी हैं। अभी वह कारोबारी दौरे पर हैं और मार्च अंत तक वापस आ सकते हैं। डूब चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख पर बैंकों के कंशोर्टियम के करीब 9,000 करोड़ रुपये कर्ज का भुगतान नहीं करने का आरोप है। केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी उनके विरुद्ध काले धन की हेराफेरी मामले में भी जांच कर रही है। उनकी गैरहाजिरी में बैंकों ने उनकी चल और अचल संपत्तियों को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें मुंबई का किंगफिशर हाउस, कई वाहन, फर्नीचर और फीटिंग जैसी संपत्तियां शामिल हैं।

=>
=>
loading...