International

यूरोपीय संघ, तुर्की शरणार्थी सौदे का अंतिम प्रारूप तैयार

1028744922ब्रसेल्स । यूरोपीय संघ (ईयू) और तुर्की ने दो दिवसीय ईयू सम्मेलन के आखिरी दिन शरणार्थी समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। इस सौदे का उद्देश्य संयुक्त रूप से शरणार्थी संकट से निपटना है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ईयू और तुर्की के बीच आखिरकार समझौते पर सहमति बन गई। इस समझौते का उद्देश्य तुर्की के रास्ते यूरोप में अनियमित शरणार्थी संकट से निपटना है।”

ईयू और तुर्की के बीच तुर्की से ईयू में अनियमित प्रवास को समाप्त करने पर सहमति बनी है। दोनों पक्षों की अेार से जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, 20 मार्च से 2016 तक तुर्की के रास्ते ग्रीस जाने वाले सभी नए अनियिमित शरणार्थियों वापस तुर्की लौटना होगा और यह सबकुछ ईयू तथा अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुरूप होगा। तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “शरणार्थियों के लिए यह बहुत ही उचित और प्रोत्साहित करने वाला कदम है।”

=>
=>
loading...