दुबई | बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म ‘सुल्तान’ की अपनी सह सह-कलाकार अनुष्का शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बेहतरीन प्रतिभा की धनी हैं। अनुष्का के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने संवाददाताओं से कहा, “वह (अनुष्का) अच्छी हैं। प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का अनुभव हमेशा अच्छा होता है।” यह पहली बार है जब सलमान और अनुष्का एक साथ काम कर रहे हैं।
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान पहलवान की भूमिका में हैं, जिसके लिए उन्होंने अपना वजन भी बढ़ाया है। अनुष्का भी फिल्म में पहलवान के किरदार में हैं, जिसके लिए उन्होंने छह सप्ताह का प्रशिक्षण लिया। यह पूछे जाने पर कि ‘सुल्तान’ की शूटिंग कैसी चल रही है, सलमान ने कहा, “कड़ी मेहनत की जा रही है।”
यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म आठ जुलाई को रिलीज हुई। सलमान ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्डस (टोइफा) के दूसरे संस्करण में प्रस्तुति दी। ‘दंबग’ अभिनेता ‘आज की पार्टी’, ‘लव मी’, ‘जलवा’, ‘ओले ओले’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘हीरो’ जैसे गीतों पर थिरकते नजर आए।