Entertainment

मौका मिला तो संजय दत्त के साथ भविष्य में काम करना चाहूंगी: श्रद्धा

Shraddha-Kapoorमुंबई। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने से दोगुनी उम्र से भी अधिक बड़े अभिनेता संजय दत्त के साथ फिल्म करने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी किसी फिल्म का प्रस्ताव नहीं मिला है। श्रद्धा ने मीडिया को बताया, मुझे संजय दत्त की मौजूदगी वाली किसी फिल्म का प्रस्ताव नहीं मिला है। मैं हालांकि उनकी बहुत सराहना करती हूं और भविष्य में उनके साथ काम करना चाहूंगी। ऐसी खबरें थीं कि श्रद्धा व संजय को एक ऐसी फिल्म के लिए जोड़ीदार के रूप में लिया गया है, जो एक मध्यम आयु वर्ग व कम उम्र की लड़की की प्रेम कहानी है।

श्रद्धा का कहना है कि वह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘ओके जानू’ को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें उनकी जोड़ी आदित्य राय कपूर के साथ है। दोनों पूर्व में ‘आशिकी 2’ फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। श्रद्धा ने कहा, हम दोबारा साथ काम करेंगे, जो एक अच्छी बात है। मैं आशा करती हूं कि हमें इस फिल्म में एक बार फिर पसंद किया जाएगा। मैंने ‘ओके जानू’ का तमिल संस्करण देखा है और मुझे वह बहुत पसंद आया था। यह एक अनोखी प्रेम कहानी है। यह फिल्म मशहूर तमिल फिल्म ‘ओ कधल कनमणि’ का रीमेक है।

=>
=>
loading...