Regional

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात हुआ बहाल

acaf4d88cb9b0b3d3acdd0872d6b4f2f

जम्मू | जम्मू एवं कश्मीर में समारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सोमवार को एक तरफ से यातायात बहाल कर दिया गया। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से यह राजमार्ग पिछले चार दिनों से बंद था। यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया, “जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभी केवल एकतरफा यातायात को ही अनुमति है। यातायात सेवाएं जम्मू से श्रीनगर के लिए शुरू की गई हैं और केवल हल्के वाहनों को ही राजमार्ग से गुजरने की अनुमित है।”

रामबन जिले में लगातार बारिश से भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई, जिससे 300 किलोमीटर लंबी सड़क को मजबूरन बंद करना पड़ा। मौसम में रविवार की शाम से हुए सुधार के बाद शेर बीबी, पंथाल, नसरी और अन्य स्थानों पर राजमार्ग यातायात को ठीक करने के लिए भूस्खलन के मलबे को हटाया जा रहा है। पिछले चार दिनों से ठप यातायात के कारण घाटी में मटन, पोल्ट्री उत्पाद और सब्जियों आदि की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

=>
=>
loading...