इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों ने सोमवार को 12 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार फ्रंटियर कोर के प्रवक्ता खान वासे ने कहा कि कोहली जिले के नसाऊ इलाके में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में ये आतंकवादी मारे गए।
आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए आतंकियों में दो प्रमुख कमांडर शामिल हैं। ये आतंकी सुरक्षा बलों और इस क्षेत्र में स्थित प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हमला करने में संलिप्त थे। दिसंबर, 2014 में आतंकवाद से लड़ने के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजना की घोषणा के बाद से सुरक्षा बलों ने इस इलाके में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।