Entertainment

तापसी पन्नू ने मेट्रो की सवारी की

taapsee-pannu-indian-actress-wide

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू हाल में शूजित सरकार की अगली फिल्म ‘पिंक’ की शूटिंग के लिए मुंबई में मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने मेट्रो की सवारी की। तापसी (28) ने ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वह देर शाम घर लौटने के लिए मेट्रो का इंतजार करती नजर आ रही हैं। उन्होंने सेल्फी के कैप्शन में लिखा, दिन में देर तक काम करने के बाद मेट्रो में हूं। जाम से बच रही हूं। इसमें तापसी काले रंग के टॉप में नजर आईं, जिस पर सफेद सितारे बने हुए हैं। तापसी को अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली ‘पिंक’ के सेट पर समय बिताने में मजा आ रहा है। उन्होंने पिछले सप्ताह ट्विटर पर लिखा था, सेट पर कतई ऊब वाले पल नहीं हैं। हम सबसे ज्यादा गमगीन दृश्यों में भी सबसे ज्यादा खुश होते हैं। ‘पिंक’ की शूटिंग आगे बढ़ रही है।

=>
=>
loading...