International

अमेरिका : आतंकवादी का आईफोन हैक करने में एफबीआई को मिली सफलता

CUPERTINO, CA - SEPTEMBER 09: A member of the media inspects the new iPhone 6 during an Apple special event at the Flint Center for the Performing Arts on September 9, 2014 in Cupertino, California. Apple unveiled the Apple Watch wearable tech and two new iPhones, the iPhone 6 and iPhone 6 Plus. (Photo by Justin Sullivan/Getty Images)

 

CUPERTINO, CA - SEPTEMBER 09: A member of the media inspects the new iPhone 6 during an Apple special event at the Flint Center for the Performing Arts on September 9, 2014 in Cupertino, California. Apple unveiled the Apple Watch wearable tech and two new iPhones, the iPhone 6 and iPhone 6 Plus. (Photo by Justin Sullivan/Getty Images)

वाशिंगटन। अमेरिका के न्याय विभाग को पिछले साल कैलिफोर्निया राज्य के सैन बर्नार्डिनो शहर में गोलीबारी की घटना में शामिल रहे एक आतंकवादी के एप्पल के आईफोन को हैक करने में सफलता मिली है। उसने इस सफलता के बाद दिग्गज कंपनी एप्पल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई वापस ले ली है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादी सईद फारूक के आईफोन को क्रैक करने में एक तीसरी पार्टी ने संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) की मदद की।

उसकी मदद से फोन का डाटा डिलीट हुए बिना उसे क्रैक करने में सफलता हाथ लगी है। उल्लेखनीय है कि फारूक और उसकी पत्नी तशफीन मलिक ने दो दिसंबर, 2015 को सैन बर्नार्डिनो शहर में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें 14 लोग मारे गए थे। एप्पल की ओर से सोमवार को एक बयान में कहा गया, हम कानून प्र्वतन अधिकारियों की उनकी जांच में मदद करना जारी रखेंगे, जैसा हम शुरुआत से करते आए हैं। हम हमारे उत्पादों की सुरक्षा बढ़ाना जारी रखेंगे क्योंकि हमारे डाटा पर हमले और खतरे और ज्यादा व जटिल हो गए हैं।

 

=>
=>
loading...