International

सीरिया: सेना का एक विमान पल्मायरा के सैन्य हवाईअड्डे पर उतरा

Russian_Air_Force_Sukhoi_Su-24_passes_a_Syrianair_Airbus_A320_at_Latakia

दमिश्क। सीरियाई सेना की ओर से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से देश के ऐतिहासिक स्थल पल्मायरा पर कब्जा करने के बाद सोमवार को सेना का एक विमान पल्मायरा के सैन्य हवाईअड्डे पर उतरा। सीरियाई टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पल्मायरा पर कब्जा जमाने के एक दिन बाद सोमवार को सीरिया की वायुसेना का विमान पूर्वी पल्मायरा में उतरा। सेना ने आईएस के साथ तीन सप्ताह तक चले संघर्ष के बाद पल्मायरा पर जीत दर्ज कर ली है।

इस सैन्य अभियान को रूस की सेना का समर्थन प्राप्त था। बम निरोधक दस्ते अभी भी पल्मायरा में आईएस द्वारा लगाए गए विस्फोटकों को निष्क्रिय करने में जुटे हुए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पल्मायरा में विस्फोटकों को निष्क्रिय करने में मदद का हाथ बढ़ाया है। गौरतलब है कि पुतिन ने एक दिन पहले ही पल्मायरा पर सीरियाई सेना का कब्जा होने के बाद राष्ट्रपति बशर अल असद को बधाई दी थी।

 

=>
=>
loading...