International

शी ने चीन-चेक संबंधों के नए युग की सराहना की

xi_jinping_xinhua

प्रॉग । चेक गणराज्य के दौरे पर पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यहां मंगलवार को प्रधानमंत्री बोहुसलव सोबोटका से मुलाकात की। शी का मानना है कि चीन-चेक गणराज्य के संबंध एक नये युग में प्रवेश कर गए हैं। शी ने हालिया वर्षो में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत जारी रहने, आपसी रणनीतिक विश्वास, आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग के विस्तार और जन व सांस्कृतिक आदान-प्रदान की सराहना की।

उन्होंने कहा कि चीन और चेक गरणराज्य एक पारंपरिक दोस्ती का लुत्फ उठाते हैं। दोनों देश मंगलवार को उनके संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का रूप देने के लिए तैयार हो गए और कई अंतर्राष्ट्रीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। शी ने कहा कि चीन और चेक गणराज्य की रणनीतिक साझेदारी की स्थापना दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।

=>
=>
loading...