Entertainment

अमिताभ ने राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर प्रशंसकों का आभार जताया

Amitabh.Bachchanमुंबई। ‘पीकू’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद मिली बधाइयों व शुभकामनाओं के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। अमिताभ को सोमवार को घोषित हुए 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया। अमिताभ ने ट्वीट किया, राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर मुझे बधाई देने वालों का आभार। भावना जताने के लिए शुक्रिया शब्द काफी नहीं है।

अमिताभ ने एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान इससे जुड़े लोगों और पत्नी जया बच्चन के साथ इस जीत का जश्न मनाया। इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, एक विज्ञापन के लिए पत्नी जया के साथ काम कर रहा हूं। इससे जुड़े लोगों ने सेट पर पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर मेरी जीत का जश्न मनाया। अमिताभ ने अन्य विजेताओं को भी बधाई दी। इस राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में गुजरात को सबसे फिल्म-फ्रेंडली राज्य का पुरस्कार दिया गया। इस पर बधाई देते हुए अमिताभ ने ट्वीट किया, “गुजरात को सबसे फिल्म-फ्रेंडली राज्य का पुरस्कार जीतने पर बधाई। अमिताभ वर्तमान में गुजरात पर्यटन के एम्बेसडर हैं।

=>
=>
loading...