Entertainment

मैं अच्छी फिल्मों को प्राथमिकता देती हूं: हंसिका मोटवानी

Hansika-Motwani-Donates-15-Lakh-For-Chennai-Flood-Relief (1)

चेन्नई। अभिनेत्री हंसिका मोटवानी का कहना है कि फिल्म चुनने के मामले में वह फिल्म में केवल अपने किरदार को वरीयता देने की जगह, ऐसी फिल्म को वरीयता देती हैं जो सभी लोगों को पसंद आए। हंसिका की तमिल फिल्म ‘उयिरे उयिरे’ इस शुक्रवार को रिलीज होगी। हंसिका ने मीडिया से कहा, मैं अच्छी फिल्मों को प्राथमिकता देती हूं। किसी खराब फिल्म में एक शानदार किरदार निभाने का क्या फायदा? इसकी जगह मैं चाहती हूं कि दर्शक किसी फिल्म का पूरा मजा लें और सिनेमाघर से बाहर निकलते हुए मेरी भूमिका के बारे में बात करें।

कई सफल तमिल और तेलुगू फिल्में कर चुकीं हंसिका का मानना है कि दर्शक ही किसी फिल्म के सबसे बड़े निर्णायक होते हैं। हंसिका ने कहा, मुझे बुरा लगता है जब मेरी फिल्म सफल नहीं होती, लेकिन मैं दर्शकों के फैसले का सम्मान करती हूं क्योंकि वे बेहतर जानते हैं कि किन फिल्मों का समर्थन करना चाहिए। अगर उन्हें कोई फिल्म पसंद नहीं आती तो हमें उनके फैसले को स्वीकार करना चाहिए। पर्दे पर चुलबुले किरदार निभाने के लिए मशहूर हंसिका का ‘उयिरे उयिरे’ में किरादार उनकी असल जिंदगी के काफी करीब है।

=>
=>
loading...