International

चेक गणराज्य की कंपनी से सीजीएन ने मिलाया हाथ

246cc180-ad4d-4b3e-8bfd-92bed297e1b2बीजिंग। चाइना जनरल न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन (सीजीएन) ने सीईजेड समूह के साथ एक समझौता किया है। सीजीएन ने बिजली संयंत्रों की खरीद, निर्माण, संचालन और मरम्मत सहित परमाणु ऊर्जा पर चेक एनर्जी समूह के साथ राजधानी प्राग में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

दोनों समूह नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में संयुक्त निवेश के अवसरों और सहयोग पर ध्यान देंगे। सीजीएन के अध्यक्ष हे यू ने कहा, सीजीएन चेक गणराज्य में सीईजेड जैसे समूह के साथ साझेदारी का इच्छुक है। हम इस क्षेत्र में स्थानीय कंपनियों के साथ काम करने को लेकर आश्वस्त हैं। सीजीएन चीन के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा रिएक्टर संचालकों में से एक है।

=>
=>
loading...