Entertainment

एमिली कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं

Emily-Blunt-Oscars-2016लंदन | अभिनेत्री एमिली ब्लंट अपनी पहली संतान की परवरिश में इतनी व्यस्त हैं कि कभी-कभी भूल जाती हैं कि वह गर्भवती हैं। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, एमिली दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उनके पति का नाम जॉन क्रांसिस्की हैं। एमिली का कहना है कि वह अपनी दो वर्षीया बेटी हैजल की देखभाल में इतनी व्यस्त हैं कि उनके पास खुद पर ध्यान देने का समय नहीं है।

एमिली ने ‘सी’ मैगजीन को बताया, “पहली गर्भावस्था दुनिया की सबसे आत्मकेंद्रित कर देने वाली चीज होती है, क्योंकि उस दौरान आप बहुत ज्यादा आत्मकेंद्रित हो जाते हैं। आपका ध्यान तमाम तरह की मालिश, योगा और गर्भावस्था संबंधित उपचार पर लगा रहता है, लेकिन मैं इस समय(दूसरी गर्भावस्था) भूल गई हूं कि मैं गर्भवती हूं। मेरा ध्यान केवल अपनी दो साल की बच्ची पर टिका रहता है।” एमिली ने बताया कि इस दौरान काम और परिवार दोनों में संतुलन बनाना काफी मुश्किल होता है। खासकर तब जब आपके बच्चे बोलने लगे हों।

=>
=>
loading...