International

केन्या: 2 दिन में 2 शेर मारे गये

Lions-killed-by-Kitengela-008

नैरोबी । केन्या वाइल्ड लाइफ सर्विस (केडब्ल्यूएस) विभाग ने गुरुवार को एक शेर के मारे जाने की पुष्टि की। ढाई वर्षीय ‘लीमेक’ नामक नर शेर गुरुवार सुबह नैरोबी नेशनल पार्क से रास्ता भटककर इलाके में घुस आया था। केडब्ल्यूएस के प्रवक्ता पॉल उडोटो ने बताया कि गश्ती सुरक्षा कर्मियों को ‘लीमेक’ का शव नैरोबी से 20 किलोमीटर दूर दक्षिण में ओल्ड किटेनगेला बस्ती के पास मिला था।

उडोटो ने नैरोबी में जारी एक बयान में कहा, “फिलहाल इस अपराध को अंजाम देने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जांच जारी है। वन्यजीवन और संरक्षण प्रबंधन अधिनियम, 2013 के तहत ऐसा करना निषिद्ध है।” वाइल्डलाइफ एजेंसी को इससे पहले गुरुवार सुबह ओल्ड किटेनगेला बस्ती के पास ओलेशेई क्षेत्र में दो-तीन शेरों को देखे जाने की सूचना मिली थी। शेरों को ढूंढने के लिए केडब्ल्यूएस ने हवाई अभियान चलाया था। उडोटो ने कहा कि शेरों को खोजने के लिए तीन घंटों तक चलाए हवाई अभियान से भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

=>
=>
loading...