International

कंबोडिया में 2.6 किलो कोकीन के साथ थाई महिला गिरफ्तार

Woman-arrested-415x260

नाम पेन्ह । कंबोडिया की राजधानी नाम पेन्ह के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक थाई महिला को 2.6 किलोग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। महिला ने कोकीन को चॉकलेट के डिब्बों में भरकर रखा था। गुरुवार को हवाई अड्डे के सीमा शुल्क कार्यालय के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट ने इसकी जानकारी दी। यह महिला दोहा से कतर एयरवेज की उड़ान क्वूआर970 से नाम पेन्ह पहुंची थी। महिला के पास से ड्रग्स बरामद हुए। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई के लिए महिला को ड्रग्स समेत एंटी-ड्रग डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया।

कंबोडिया नशीली दवाओं की तस्करी के लिए मौत की सजा नहीं सुनाता है, लेकिन एक कानून के मुताबिक 80 ग्राम से अधिक ड्रग्स की तस्करी करने पर व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है। साल 2015 में दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों ने नशीली दवाओं की तस्करी को लेकर तेजी से गिरफ्तारियां की थीं। नेशनल अथॉरिटी फॉर कॉम्बैटिंग ड्रग्स के अनुसार, पिछले साल लगभग सात हजार संदिग्ध तस्करों की गिरफ्तारी की गई थी। जिनके पास से 1,620 किलो ड्रग्स बरामद हुआ था।

=>
=>
loading...