Business

टोयोटा की बिक्री घटी, अशोक लेलैंड और फोर्ड की घटी

highlighted-05

चेन्नई | फोर्ड इंडिया ने मार्च 2016 में कुल 21,198 वाहन बेचे जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5,423 अधिक है। फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा है कि मार्च में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 7,560 वाहन बेचे हैं, जबकि 13,638 वाहनों का निर्यात किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने कहा कि उसने मार्च के दौरान कुल 9,007 वाहन बेचे, जबकि मार्च 2015 में 14,325 वाहनों की बिक्री हुई थी।

टोयोटा किर्लोस्कर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व निदेशक (ब्रिकी व विपणन) एन. राजा ने एक बयान में कहा, “दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में डीजल वाहनों के पंजीकरण पर लगी रोक से हमारी बिक्री पिछले कुछ महीने से प्रभावित हुई है और अगर यह प्रतिबंध जारी रहता है तो आगे हम पर इसका काफी गंभीर असर होगा।” वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड ने कहा है कि उसने मार्च के दौरान कुल 16,702 वाहन बेचे हैं, जो कि मार्च 2015 में बेचे गए 12,754 वाहनों से अधिक है।

=>
=>
loading...