International

इराक: आईएस के कब्जे वाला तुर्की वाणिज्य दूतावास तबाह

turkey_airstrike

अंकारा। अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने सोमवार को इराक के मोसूल में तुर्की वाणिज्य दूतावास परिसर को तबाह कर दिया, जिस पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने जून 2014 से ही कब्जा कर रखा था। तुर्की के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, परिसर पर कुख्यात आतंकवादियों ने डेरा डाल रखा था, जिसे सोमवार को तड़के तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) हवाई हमले में तबाह कर दिया गया।

बयान में कहा गया है, “कथित अभियान को अंजाम देने के लिए तुर्की की मंजूरी ले ली गई थी।” बयान के अनुसार, “हमारा देश अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के समन्वय व सहयोग के साथ इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा और इन गतिविधियों में वह शुरू से ही हिस्सा लेता रहा है।” आईएस आतंकवादियों ने जून 2014 में वाणिज्य दूतावास को कब्जे में लिया था और कौंसल जनरल सहित 49 कर्मचारियों को परिजनों सहित अगवा कर लिया था।

=>
=>
loading...