Regional

सूखाग्रस्त बेहाल बुंदेलखंड में लगेंगे 3527 हैंडपंप

bore_hole-with-hand-pump

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में सूखे के कारण तालाब, कुआं, पोखर और नदियां तक सूखने लगी हैं। ऐसे में मई-जून में स्थिति और ज्यादा भयावह हो जाएगी। हालत के मद्देनजर 3527 हैंडपंप लगाए जाएंगे। सरकार त्वरित आर्थिक विकास योजना से बुंदेलखंड के पठारी व मैदानी इलाकों में 3527 हैंडपंप लगाएगी। इस मद में 20 करोड़ 85 लाख रुपये खर्च होंगे। सबसे अधिक 813 हैंडपंप जनपद के पठारी व मैदानी इलाकों में लगाए जाएंगे। विशेष सचिव अबरार अहमद ने जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि इसके लिए राज्यपाल ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए पहली किस्त के रूप में 4 करोड़ 17 लाख रुपये जारी किए हैं।

बुंदेलखंड में लगने वाले हैंडपंप :

जिला हैंडपंप लागत (लाख में)

जालौन 400 231.33

झांसी 446 259.63

ललितपुर 616 237.92

बांदा 813 439.39

महोबा 575 363.28

चित्रकूट 336 228.08

हमीरपुर 341 193.59

=>
=>
loading...