International

पाकिस्तान: जफ्फार एक्सप्रेस में बम विस्फोट,1 यात्री की मौत

Fire-at-Hyderabad-Railway-station-destroys-two-bogies-10312014

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक यात्री रेलगाड़ी बम की चपेट में आ गई, जिससे उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट ने अर्धसैनिक बल लेवीस के एक सूत्र के हवाले से कहा है कि क्वेटा जा रही जफ्फार एक्सप्रेस पर एक बम विस्फोट के बाद अज्ञात लोगों ने हमला किया।

सूत्र ने कहा कि इस हमले के चलते रेलगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गईं। पीड़ितों को क्वेटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव एवं सुरक्षा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बलूचिस्तान से रेल सेवाएं अस्थायी तौर पर रद्द कर दी गई हैं। कानून प्र्वतन कर्मियों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह जहरी ने इस बम विस्फोट की निंदा की और संबंधित अधिकारियों को हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

=>
=>
loading...