Sports

महिला हॉकी: हॉक्स बे कप में भारत को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा

hockey

हेस्टिंग्स न्यूजीलैंड। भारतीय महिला हॉकी टीम को हॉक्स बे कप में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय महिला टीम को मंगलवार को चीन ने 1-2 से मात दी। रानी रामपाल ने 19वें मिनट में फील्ड गोल कर भारत को एक गोल से आगे कर दिया। 45वें मिनट में यू किअन ने गोल कर चीन को बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले एंग मेंग्यू ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर चीन को जीत दिला दी।

भारत इस मैच से पहले दो मैच हार चुका था। उसे इससे पहले न्यूजीलैंड ने 0-1 से और आयरलैंड ने 0-4 से हराया था। रानी के गोल के बाद चीन ने वापसी करने की कोशिश की। उसे एक पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने शानदार बचाव करते हुए गोल नहीं होने दिया। तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम की रक्षापंक्ति ने चीन को गोल से वंचित रखा। चीन ने चौथे क्वार्टर में अपना खेल का स्तर बढ़ाते हुए मैच में न सिर्फ वापसी की बल्कि इसे अपने नाम कर लिया। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों को मौके मिले थे लेकिन भारतीय टीम इन मौकों को भुना नहीं सकी और मैच हार गई। भारतीय टीम के सहायक कोच सी.आर. कुमार ने कहा, हमने अपने से अच्छी रैंकिंग वाली टीम को कड़ी चुनौैती दी। अंतिम क्वार्टर में कुछ गलतियों के कारण हमें जीत नहीं मिली।

 

=>
=>
loading...