Regional

बालाघाट में मनरेगा की मजदूरी दिलाने के लिए नक्सली आगे आए

47382919बालाघाट। मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में मनरेगा की मजदूरी का भुगतान कराने के लिए नक्सली आगे आए हैं और उन्होंने एक सरपंच के पति को निर्देश दिया है कि लंबित मजदूरी का जल्दी भुगतान कराया जाए। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बुधवार को मीडिया से कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि एक महिला सरपंच के पति से नक्सलियों ने मजदूरी का जल्द भुगतान करने को कहा है। इसके बाद इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, बीते शनिवार बैहर क्षेत्र में कुछ मजदूरों ने मनरेगा में काम करने के बाद भी अरसे से मजदूरी का भुगतान न होने की शिकायत नक्सलियों से की। इस पर नक्सलियों ने नवी पचायत की महिला सरपंच के पति कुंवर सिंह को जल्द से जल्द मजदूरी का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। बालाघाट जिला महाराष्ट्र के गोंदिया और छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव की सीमा से लगा हुआ है। यहां नक्सलियों की उपस्थिति कई वषरें से बनी हुई है। यहां के लांजी और बैहर क्षेत्र में गाहे-बगाहे नक्सल गतिविधियों की खबरें सामने आती रहती हैं।

=>
=>
loading...