International

आस्ट्रेलिया: विमान दुर्घटना में 2 की मौत

140222-planecrash-7p_1ac3e46c02d2f0372bbe0dbefaee1053.nbcnews-ux-2880-1000

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के उत्तरी मेलबर्न में शनिवार को एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न् लगभग 11.30 बजे विमान लांसफील्ड में बेकाबू होकर नीचे जा गिरा, जिस वजह से उसमें विस्फोट हो गया। स्थानीय पुलिस का कहना है कि विमान में दो लोग सवार थे। ऐसा अनुमान है कि दोनों की मौत हो गई। दोनों वयस्क पुरूष थे। फिलहाल इनकी पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है।

पुलिस के मुताबिक, “विमान अनियंत्रित हो गया था और दोनों ही लोगों के पास कोई बचने का कोई विकल्प नहीं था।” गौरतलब है कि विमान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे सनबरी हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। हालांकि, दुर्घटना की वजह से स्थल पर किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं है। ऑस्ट्रेलिया का वायु यातायात सुरक्षा ब्यूरो और संबद्ध प्रशासन इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है।

=>
=>
loading...