मिड साइज एसयूवी सेगमेंट काफी प्रतिस्पर्धी है। Kia Seltos इस सेगमेंट की लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है। यह 2019 में बाजार में लॉन्च हुआ और अपने लुक्स, फीचर्स और कीमत के लिए खरीदारों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Nissan Kicks, Renault Duster, MG Hector और Tata Harrier जैसी कारों से है। Kia Seltos हमारी सड़कों पर एक आम दृश्य है और हमने देश के विभिन्न हिस्सों से Seltos के संशोधित उदाहरण भी देखना शुरू कर दिया है। यहाँ हमारे पास एक वीडियो है जो एक बेस HTE ट्रिम Kia Seltos SUV को खूबसूरती से GT लाइन वैरिएंट में परिवर्तित दिखाता है।
भारत में बीते 2 साल में 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकने वाली किआ सेल्टॉस के स्पोर्टी वेरिएंट Kia Seltos X-Line को सबसे पहले साल 2020 ऑटो एक्सपो में देखा गया था और यह एसयूवी रेगुलर किआ सेल्टॉस से बेहतर दिखती है। जिस तरह किआ सॉनेट जीटी लाइन का लुक स्पोर्टी दिखता है, उसी तरह अपकमिंग किआ सेल्टॉस एक्स लाइन का लुक काफी स्पोर्टी होगा। किआ सेल्टॉस के अपकमिंग वेरिएंट को अगले महीने यानी सितंबर में भारत में लॉन्च किया जाना है। सेल्टॉस एक्स लाइन को खास तौर पर मैट ग्रैफाइच कलर के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से 14 नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Kia Seltos X-Line के फीचर्स की बात करें तो इसमें पियानो ब्लैक आउटलाइन के साथ ही मैट ग्रैफाइट रेडिएटर ग्रिल देखने को मिलेगा। इसके फ्रंट बंपर पर ग्लॉस ब्लैक ट्रिम देखने को मिलेगा। सेल्टॉस एक्स लाइन में सन ऑरेंज एसेंट और आईस क्यूब एलईडी फॉग लैंप के साथ ही पियानो ब्लैक एसेंट देखने को मिलेगा। सेल्टॉस एक्स लाइन में 18 इंच का क्रिस्टल कट मैट ग्रैफाइट अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेगा। साथ ही डुअल एक्जॉस्ट पाइप भी दिखेगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्पोर्टी लुक वाला हनीकंब पैटर्न और ग्रे स्टीचिंग के साथ इंडिगो पेरा लेदरेट सीट देखने को मिलेगा।