Entertainment

‘मस्तीजादे’ में सनी के सिवा किसी के साथ काम नहीं करता : वीर दास

vir-das4मुंबई | स्टैंड अप कॉमेडियन रह चुके अभिनेता वीर दास का कहना है कि ‘मस्तीजादे’ में सनी लियोन की जगह कोई अन्य अभिनेत्री होती तो वह फिल्म में काम नहीं करते।फिल्म के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वीर ने कहा, “सनी ने इससे पूर्व कोई कॉमेडी फिल्म नहीं की है, लेकिन वह सचमुच बेहद मजाकिया हैं इसलिए मुझे उनके साथ काम करने में बेहद मजा आया। अगर फिल्म में सनी की जगह कोई अन्य अभिनेत्री होती तो मैं इसमें काम नहीं करता।”

एक पॉर्न स्टार रह चुकीं और वीर से अधिक लोकप्रिय सनी के साथ काम करने को लेकर क्या उनके मन में किसी प्रकार का डर था, यह पूछे जाने पर वीर ने कहा, “मैं ऐसी चीजों के बारे में नहीं सोचता। मुझे अपने प्रशंसकों और अपनी योग्यता पर पूरा भरोसा है।”फिल्म का टीजर जारी किया जा चुका है और उसका ट्रेलर बुधवार को जारी होगा। फिल्म के निर्माता प्रीतीश नंदी और रंगिता प्रीतीश तश नंदी हैं।

=>
=>
loading...