National

एझावा नेता नटेसन को मिली जमानत

 वेल्लापल्ली नटेसनकोच्चि | केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को सांप्रदायिक भाषण देने के मामले में हिन्दू एझावा नेता वेल्लापल्ली नटेसन को अग्रिम जमानत पर रिहा कर दिया है। न्यायालय ने नटेसन को 10 जनवरी को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने कहा था कि उन्हें नियमित जमानत दे दी जानी चाहिए, क्योंकि उन्हें जांच अधिकारी के समक्ष पेश होना है।

नटेसन ने सोमवार को याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद न्यायालय ने राज्य सरकार से जवाब मांगा।नटेसन ने कहा कि वह उच्च न्यायालय के फैसले से खुश हैं।नटेसन ने संवाददाताओं से कहा, “मैं न्यायालय के दिशा निर्देश का पालन करूंगा और जांच अधिकारी के समक्ष पेश होऊंगा।”इस बीच, नटेसन के करीबी सूत्र ने कहा कि वह अपने आरोपों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। केरल पुलिस ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष वी.एम.सुधीरन की शिकायत पर नटेसन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

=>
=>
loading...