International

इस्तांबुल: हवाईअड्डे पर विस्फोट

masjid-blost1इस्तांबुल । इस्तांबुल के अंतर्राष्ट्रीय साबिहा गोकेन हवाईअड्डे पर मंगलवार देर रात एक विस्फोट हुआ, जिसमें एक महिला सफाईकर्मी की मौत हो गई और दूसरी घायल हो गई। निजी ‘डोगन’ न्यूज एजेंसी की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट स्थानीय समायनुसार देर रात दो बजे उस जगह हुआ, जहां एक विमान खड़ा हुआ था। विस्फोट में महिला सफाईकर्मी जेहरा यामक की मौत हो गई, जबकि कैनान बुर्गुलू नामक अन्य महिला घायल हो गई।

पेगासस एयरलाइन्स ने सुबह में एक लिखित बयान में घोषणा की कि विस्फोट के दौरान महिला तुर्की की पेगासस एयरलाइन्स के एक विमान के निकट खड़ी थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बयान में कहा गया, “हमारे विमान में या उसके अंदर प्रवेश कराने वाले बोर्डिग ब्रिज या पुल पर कोई भी यात्री नहीं था।”फिलहाल विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने ‘डोगन’ को बताया कि उन्होंने लगातार तीन विस्फोटों की आवाज सुनी थी। पुलिस ने हवाईअड्डे की गहन जांच शुरू कर दी है। विशेष टीमें व हेलीकॉप्टर इलाके की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

=>
=>
loading...