International

ब्राजील : मिशेल तैयार हो रहे राष्ट्रपति पद के लिए

_89097817_435f5752-d6c7-4393-b6dd-b944e30481aa

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के उप-राष्ट्रपति मिशेल टेमर विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ मिलकर राष्ट्रपति पद हासिल करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं,क्योंकि मौजूदा राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ इस समय महाभियोग का सामना कर रही हैं। इसकी वजह से उन्हें संभवत: इस पद से मुक्त होना पड़ सकता है। मिशेल ने सोमवार को सेंट्रल बैंक के पूर्व अध्यक्ष हेनरीक मेयरीलीस से मुलाकात कर अपने संभावित प्रशासन की आर्थिक नीति पर विचार-विमर्श किया।

समाचार एजेंसी, एजेंसिया ब्रासिल के अनुसार, पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री एलिसियू पदिल्हा ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य टेमर के संभावित शासन की दिशा तलाशना था। एलिसियू ने कहा, “अगर सीनेट डिल्मा के निलंबन की पुष्टि कर देता है, तब आगे के बारे में सोचने का समय नहीं होगा। मिशेल ने डिल्मा के संभावित निलंबन को देखते हुए खुद को राष्ट्रपति पद के लिए तैयार करने हेतु हाल के सप्ताहों में कई नेताओं के साथ बैठकें की हैं। डिल्मा महाभियोग प्रक्रिया से गुजर रही हैं और उनके इस मामले का सीनेट का एक आयोग विश्लेषण कर रहा है।

=>
=>
loading...