Sports

फ्रांसीसी खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणी की जांच करेगी फीफा

ज्यूरिख, 29 मार्च (आईएएनएस)| रूस के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में फ्रांस के खिलाड़ी पर की गई नस्लभेदी टिप्पणी की फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा जांच करेगी। रूस के खिलाफ खेले गए इस मैच में फ्रांस ने 3-1 से जीत हासिल की थी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा ने एक बयान में कहा कि वह इस मामले में अलग-अलग मैच रिपोर्ट और सबूत इकट्ठा कर रही है। मैनचेस्टर सिटी के पॉल पोग्बा और बार्सिलोना के ओस्माने डेम्बले पर नस्लभेदी टिप्पणी की गई थी।

फ्रांस और रूस के बीच यह मैच क्रेस्तोस्की स्टेडियम में खेला गया था। इस स्टेडियम में इस साल फीफा विश्व कप के मैच भी खेले जाएंगे।

फ्रांस की खेल मंत्री लॉरा फेसल ने कहा, नस्लभेद की फुटबाल के मैदान में कोई जगह नहीं है। हमें यूरोपीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक होकर काम करना होगा और इस प्रकार की घटनाओं को खत्म करना होगा।

=>
=>
loading...