Top NewsUttar Pradeshलखनऊ

आपके पास है पुराना किताब जैसा डीएल तो ऐसे बनवाएं नया और आधार से कराएं लिंक

लखनऊ। आपके पास अगर पुराना किताब जैसा ड्राइविंग लाइसेंस  है तो उसको बिना देरी किए जल्द से जल्द कार्ड में कनवर्ट करा लीजिए। इसके साथ ही डीएल को आधार से लिंक भी करवा दें। आरटीओ कार्यालयों में रोजाना होने वाली भीड़ को देखकर शायद ही कोई जाना चाहता है। क्योंकि यहां के कर्मचारी कामों को फंसा कर रखते हैं और लोगों को पता नहीं चल पाता है किस काम की क्या प्रक्रिया है। तो अब आइए जानते हैं कि आखिरकार पुराने किताब टाइप वाले डीएल को नया कार्ड वाला कैसे करवाएं, क्या है पूरी प्रक्रिया—

जानें क्या है प्रक्रिया

. सर्वप्रथम आरटीओ कार्यालय के बाहर लगी दुकानों पर जाएं और संबंधित फार्म को खरीदें।
. फार्म में नाम, पता आदि जरूरी ब्योरा उपलब्ध कराएं। यह ध्यान रखें कि फार्म में जो भी आंकड़ा है, उसको सही-सही भरें।
. फिर इसके बाद पुराने डीएल और आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ में लगाकर एक फाइल बना लें।
. फिर आरटीओ कार्यालय में अंदर जाकर यह पता करें कि किस काउंटर पर टैक्स की फीस जमा होती है। उसी काउंटर पर आपको जाना है।
. काउंटर का कर्मचारी सबसे पहले आपकी फाइल को चेक करेगा।
. उसके बाद ऑनलाइन फिडिंग करेगा। इसके बाद आरटीओ की साइट पर आपका डीएल नंबर अप्रूव के लिए जाएगा।
. फिर उसके बाद नए डीएल की फीस उसी काउंटर पर जमा होगी।
. फिर जिस काउंटर पर फोटो खींची जाती है, वहां जाकर अपनी फोटो खींचवाएं और साइन करें।
. फिर अपनी फाइल ले जाकर पुराने काउंटर पर ही जमा कर दें।
. पुराने डीएल को नया बनाने के लिए इतनी प्रक्रिया से गुजरना होगा।
. फिर करीब एक सप्ताह के अंदर आपका बना नया स्मार्ट डीएल आपके फार्म में दर्ज किए हुए संबंधित पते पर पहुंच जाएगा।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar