International

रूस 60 अमेरिकी राजनयिकों को निष्काषित करेगा

मास्को, 30 मार्च (आईएएनएस)| रूस ने सेंट पीटर्सबर्ग स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बंद करने और 60 अमेरिकी राजनयिकों को वापस अमेरिका भेजने का फैसला किया है।

रूस ने ब्रिटेन में एक पूर्व रूसी जासूस की हत्या मामले पर अमेरिकी कार्रवाई की प्रतिक्रिया स्वरूप यह कदम उठाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक प्रेस विज्ञप्ति में रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि मॉस्को में अमेरिकी दूतावास के 58 कर्मचारी और येकातेरिनबर्ग में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के दो कर्मचारियों को कूटनीतिक गतिविधियों के लिए अयोग्य घोषित किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, इन 60 राजनयिकों को पांच अप्रैल तक रूस छोड़ना होगा।

=>
=>
loading...