Sports

राष्ट्रमंडल खेल : टेबल टेनिस टीम गोल्ड कोस्ट रवाना

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)| अगले माह होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की टेबल टेनिस टीम का नेतृत्व तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी अचंता शरथ कमल करेंगे।

नौ सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम शुक्रवार सुबह आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। इस टीम में कोच मासिमो कोस्टानटीनी और सौम्यदीप रॉय के साथ-साथ दो सपोर्ट स्टॉफ के सदस्य भी शामिल हैं।

अपने-अपने राज्यों से आए खिलाड़ी राजधानी दिल्ली के रजौरी गार्डन में स्थित रियो रेस्तरां में इकट्ठे हुए, जहां भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने भारतीय दल के लिए रात के खाने का इंतजाम किया था।

टीम के सदस्यों को गुलदस्ते दिए गए और महासचिव एम.पी. सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

हाल ही में यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करने वाले सौम्यजीत घोष इस दल का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें टीटीएफआई ने अस्थायी रूप से निलंबित किया हुआ है।

सभी खिलाड़ियों की ओर से शरथ ने कहा, हम खेलों की अहमियत जानते हैं और साथ ही करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों की भी। हमारे पास दोनों वर्गों में अच्छी टीम है और आशा है कि हम किसी को निराश नहीं करेंगे, क्योंकि हमें गोल्ड कोस्ट में पदक जीतने की उम्मीद है।

कोच मासिमो को भी इस टीम से उम्मीद है और उन्होंने कहा कि भारत के पास पदक जीतने के अच्छे अवसर हैं।

टेबल टेनिस टीम :

पुरुष : अंचता शरथ कमल, साथियान गनासेकरन, एंथोनी अमलराज, हरमीत देसाई।

महिला : मनिका बत्रा, मोउमा दास, मधुरिका पाटकर, पूजा सहस्रबुद्धे, सुथिरता मुखर्जी।

कोच : मासिमो कोस्टानटीनी और सौम्यदीप रॉय।

=>
=>
loading...