Sports

स्लेज हैमर बना मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट कप विजेता

फरीदाबाद, 31 मार्च (आईएएनएस)| स्लेज हैमर ने मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट कप के 11वें सीजन के फाइनल में मारुति सुजूकी को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। मारुति ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 237 रन बनाए, वहीं स्लेज हैमर ने महज 16.5 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 239 रन बनाकर जीत हासिल की। निर्वाण अत्री 23 बॉल पर 57 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।

इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद कैफ और रीतिंदर सिंह सोढ़ी ने खिलाड़ियों का मान बढ़ाया।

क्रिकेट मैच से पहले छात्रों के साथ कैफ और सोढ़ी का एक स्पेशल सेशन रखा गया जिसमें उन्होंने छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। इस मौके पर सोढ़ी और कैफ ने अपनी पुरानी यादें ताजा की और मानव रचने के स्पोर्ट्स डायरेक्टर सरकार तलवार का शुक्रिया अदा किया।

यहां कैफ ने टीम बिल्डिंग स्पिरिट के बारे में भी बात की और मानव रचना में मौजूद खेल की सुविधाओं की तराफी की। तीन महीने तक चले 20-20 मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट कप में कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया।

=>
=>
loading...