National

कश्मीरी व्यापारियों का नागरिकों की मौत के विरोध में मार्च

श्रीनगर, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| कश्मीरी व्यापारियों ने जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान चार नागरिकों की मौत के विरोध में सोमवार को मार्च निकाला।

श्रीनगर के व्यापारियों और कारखाना मालिकों ने कश्मीर घाटी में हिंसा के अंतहीन चक्र के खिलाफ नारे लगाते हुए शहर के केंद्र लाल चौक से विरोध मार्च शुरू किया।

व्यापारियों ने जब सोनवर क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के मुख्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने रेजीडेंसी रोड पर पोलो व्यू इलाके में उन्हें रोक दिया।

पुलिस ने विरोध मार्च को तितर-बितर कर दिया और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

शोपियां जिले में रविवार को नागरिकों की मौत के विरोध में सोमवार को श्रीनगर के साथ ही समूची घाटी में बंद आयोजित किया गया है।

घाटी में बाजार, सड़कें, शैक्षिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

=>
=>
loading...