Business

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 20 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री मार्च में साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी बढ़ी है।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि मार्च में उसने कुल 7,30,473 वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले समान माह में कुल 6,09,951 वाहनों की बिक्री हुई थी।

पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में हीरो मोटोकॉर्प ने बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और कुल 75,87,130 वाहनों की बिक्री, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने कुल 66,64,220 वाहनों की बिक्री की थी।

हीरो मोटकॉर्प के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने एक बयान में कहा है, साल 2017 और वित्त वर्ष 2017-18 दोनों में कंपनी ने 70 लाख वाहनों की बिक्री का कीर्तिमान स्थापित किया है, जो स्पष्ट संकेत है कि बाजार में ग्राहकों की मुख्य पसंद हीरो है।

उन्होंने आगे कहा, हमारी कुल बिक्री में वृद्धि ने हमारी वैश्विक विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाया है।

=>
=>
loading...