National

उप्र में तेज धूप, तापमान में इजाफा

लखनऊ, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

उप्र मौसम विभाग के निदेषक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्घि दर्ज की जाएगी। दिन में पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई जिलों में तापमान में इजाफा होने और तेज गर्म हवायें चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किये जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, कानपुर का 23.6 डिग्री, बनारस का 22 डिग्री और इलाहाबाद का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

=>
=>
loading...