Sports

फुटबॉल विश्वकप ट्राफी कोलंबिया पहुंची

बोगोटा, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| रूस में इस वर्ष जून में होने वाले फुटबॉल विश्वकप की ट्राफी अपनी यात्रा के क्रम में कोलंबिया की राजधानी बोगोटा पहुंची है। एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 1998 में विश्वकप जीतने वाली फ्रांसीसी टीम के सदस्य रहे डेविड ट्रेजेग्यूट 18 कैरेट सोने की ट्राफी के साथ मंगलवार को यहां अल डोराडो हवाई अड्डे पहुंचे। इसके बाद गीत और डांस से विश्वकप ट्राफी का स्वागत किया गया।

ट्राफी को लाल, काले और सफेद रंग से रंगा गया है जो कि दौरे के प्रायोजक कोका-कोला का रंग है। ट्राफी के साथ ट्रेजेग्यूट के अलावा कोका कोला और फीफा के अधिकारी भी मौजूद थे।

विश्वकप ट्राफी को अगले दो दिनों तक बोगोटा के इल कांपिन स्टेडियम में रखा जाएगा जहां प्रशंसक ट्राफी को देख सकते हैं और फोटो ले सकते हैं।

ट्रेजेग्यूट ने इस अवसर पर कहा, इस महत्वपूर्ण ट्राफी के साथ खड़े होना मेरे लिए सम्मान की बात है। जब मैं छोटा था तभी इसे जीतने का मेरा सपना था।

ट्राफी की यात्रा की शुरुआत गत वर्ष रूस से हुई थी और तब से लेकर अब तक यह 45 देशों का सफर का तय कर चुकी है। यात्रा का समापन 30 अप्रैल को जापान के ओसाका शहर में होगा।

=>
=>
loading...