IANS News

राष्ट्रमंडल खेल (टेटे) : महिला युगल के अंतिम-16 दौर में सुर्थिता-पूजा

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 11 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत की सुर्थिता मुखर्जी और पूजा सहस्रबुद्धे की जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन टेबल टेनिस में महिला युगल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में मॉरिशस की रुकाया कीनू और संजना एलिक्स की जोड़ी को मात दी।

सुर्थिता-पूजा की जोड़ी ने रुकाया-संजना की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 11-3, 11-4, 11-4 से मात दी।

सुर्थिता और पूजा का सामना अब अंतिम-16 दौर में वेल्स की शेरलेट केरे और क्लोए थोमस की जोड़ी से गुरुवार को होगा।

इसके अलावा मणिका बत्रा और मोउमा दास की भारतीय जोड़ी ने भी अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है।

मणिका-मोउमा की जोड़ी का सामना गुरुवार को श्रीलंका की हानसानी कापुगीकियाना और इशारा मदुरंगी से होगा।

=>
=>
loading...