IANS News

राष्ट्रमंडल खेल (टेटे) : मौमा, मधुरिका प्री-क्वार्टर फाइनल में

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 11 अप्रैल (आईएएनएस)| अनुभवी खिलाड़ी मौमा दास और मधुरिका पाटकर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को टेबल टेनिस के महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है।

दोनों ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए अंतिम-32 दौर के मुकाबलों में जीत हासिल की।

मौमा ने मॉरिशियस की इलोडी वो वान कू को मात दी तो वहीं मधुरिका ने त्रिनिदाद एंड टोबोगो की रेहान चुंग को मात दी।

मौमा दास ने वो वान काउ को 11-4, 11-1, 11-8, 11-7 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

वहीं मधुरिका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 12-14, 11-9, 11-2, 11-9, से मात देकर अगरे दौर में प्रवेश किया।

=>
=>
loading...