IANS News

न्याय में व्यवधान डालने के लिए कठुआ वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय से जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वकीलों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है। वकील पी.वी. दिनेश ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ से जम्मू बार, विशेष रूप से कठुआ बार एसोसिएशन के व्यवहार पर न्यायिक संज्ञान लेने का आग्रह किया। न्यायालय ने इस घटना से संबंधित रिकॉर्ड पेश करने को कहा है।

याचिकाकर्ता ने न्यायालय से स्टेट बार काउंसिल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अदालत परिसर में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।

कुछ वकीलों के विरोध के बावजूद जम्मू अदालत के समक्ष दुष्कर्म मामले में आरोपपत्र दायर किया गया।

गौरतलब है कि कठुआ जिले के रसाना के जंगल से 17 जनवरी को आठ वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ था। यह बच्ची एक सप्ताह से लापता थी।

बच्ची को मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था। उसे इस दौरान भूखा रखा गया और नशीली दवाइयां दी गई। बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसके हत्या कर दी गई।

=>
=>
loading...