Science & Tech.Top News

करिए ये छोटा सा काम, एयरटेल देगा फ्री 30 जीबी डाटा

नई दिल्ली| दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत 2जी/3जी डिवाइस रखनेवाले उसके ग्राहक अगर 4जी स्मार्टफोन में अपग्रेड करते हैं, तो उन्हें 30 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा।

एयरटेल ने कहा कि यह पहल ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल का पूरक है, जिसके तहत विभिन्न मोबाइल हैंडसेट निर्माताओं के साथ कंपनी ने भागीदारी कर किफायती 4जी स्मार्टफोन्स के लिए एक खुले पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण किया है।

एयरटेल ने एक बयान में कहा, “प्रीपेड ग्राहकों को हर दिन 30 दिनों के लिए एक जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा, चाहे उन्होंने कोई भी पैक भरवा रखा हो। वहीं, पोस्टपेड ग्राहकों को पहले बिल साइकल में 30 जीबी डेटा मिलेगा, इसके अलावा उन्हें अपने वर्तमान प्लान का भी लाभ मिलेगा।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH