IANS News

वैशाखी पर यूएफसी में पगड़ी पहनकर उतरेगा सिख पहलवान

न्यूयॉर्क, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| एक सिख पहलवान वैशाखी के मौके पर पंरपरा के प्रति गर्व और विश्वास दर्शाने के लिए अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूअएफसी) में पगड़ी पहनकर उतरेगा।

नेशनल सिख कैम्पेन (एनएससी) ने यह जानकारी दी है। एरिजोना प्रांत के ग्लेनडेल में गिला रिवर एरिना में अर्जन सिंह भुल्लर शनिवार रात एडम विस्जोरेक के खिलाफ मुकाबला करने के लिए अखाड़े में उतरेंगे।

भुल्लर ने कहा, रिंग में मेरे लिए पगड़ी पहनना महत्वपूर्ण है। दुनियाभर में लोगों को नहीं पता कि सिख होने और पगड़ी पहनने के मायने क्या हैं। हम किसी भी लिंग, जाति, नस्ल की समानता में विश्वास रखते हैं। इतिहास में हम एक इंसान के तौर पर इनके लिए लड़ते रहे हैं और पगड़ी इन मूल्यों की रक्षा के लिए तैयार रहने को दर्शाता है। मैं जहां से आता हूं, उसका प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए महत्वपूर्ण है।

भुल्लर को यूएफसी पोशाक के नियमों के तहत पगड़ी पहनने से मना किया गया, लेकिन उन्होंने यूएफसी और स्पॉन्सर को उन्हें पगड़ी पहनने देने के लिए राजी कर लिया।

भुल्लर (31) भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक हैं, जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में कनाडा का प्रतिनिधित्व किया था।

=>
=>
loading...