IANS News

कान्ये वेस्ट लिख रहे दर्शनशास्त्र की किताब

लॉस एंजलिस, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| रैपर कान्ये वेस्ट दर्शनशास्त्र संबंधी एक किताब लिख रहे हैं, जिसका शीर्षक ‘ब्रेक द सिमुलेश्न’ है। रैपर ने इस बात का खुलासा अपने आंतरिक सज्जाकार एक्सेल वरवूर्ड के साथ एक साक्षात्कार में किया।

हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम ने वेस्ट के हवाले से कहा, मुझे यह नया विचार उस वक्त आया, जब में इसकी गहराई में गया। मैं दर्शनशास्त्र पर एक किताब लिख रहा हूं, जिसका शीर्षक ‘ब्रेक द सिमुलेश्न’ है।

उन्होंने कहा, मेरे पास तस्वीरों को लेकर एक विचार था और मैं तस्वीरों को लेकर घिरा रहा हूं। इंसान तस्वीरों की धुन में मग्न हैं, क्योंकि यह आपको उस वक्त से निकालकर अतीत या भविष्य में ले जाने का काम करती है। इसे दस्तावेज के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है।

वेस्ट ने कहा, लोग यादों में खोकर बहुत देर तक लिख सकते हैं। लोग हमेशा से ही किसी के इतिहास को सुनना चाहते हैं, जो महत्वपूर्ण है, लेकिन मुझे लगता है कि इतिहास पर बहुत अधिक महत्व दिया जाता है।

=>
=>
loading...