IANS News

एयर इंडिया 3 अधिकारी अनुशासनहीनता के लिए निलंबित

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने तीन वरिष्ठ अधिकारियों को ‘अनुशासनहीनता’ के लिए निलंबित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने कर्मचारियों की अनुशासनहीनता पर कठोर रुख अपनाया है।

सूत्र ने बताया, नई नीति में अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने का प्रावधान है, जिसमें कर्मचारियों द्वारा देर से आना तथा उड़ानों में देर होना प्रमुख है।

इन तीनों कर्मचारियों को दो अलग-अलग घटनाओं में बहसबाजी करने और इसके नतीजे में उड़ान में विलंब करने का दोषी पाया गया है।

=>
=>
loading...