Top News

राजन को आरबीआई गवर्नर पद से हटाया जाए : स्वामी

subramanian swamy PTI File photo

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से नवनियुक्त राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से रघुराम राजन को हटा दिया जाए। स्वामी ने मोदी को तीन पृष्ठों का एक पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है। स्वामी ने कहा है कि राजन को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। राजन अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं।

स्वामी ने पत्र में लिखा है, “मैं यह सिफारिश इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि मैं जान-बूझकर उनके द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की कोशिश से चकित हूं।” पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने राजन को सितंबर 2013 में तीन साल के लिए आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया था। इस कार्यकाल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। स्वामी ने 12 मई को राजन पर महंगाई बढ़ाने और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया था और उन्हें तत्काल हटाने की मांग की थी।

=>
=>
loading...